नयी दिल्ली, 26 जुलाई : एक विशेष अदालत ने भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को आज
जमानत दे दी. विशेष सीबीआई न्यायाधीश अरविंद कुमार ने एक लाख रूपये के निजी मुचलके
पर कुमार को राहत दी. अदालत ने निर्देश दिया कि कुमार किसी गवाह से संपर्क करने का
प्रयास नहीं करें और इस मामले की जांच को प्रभावित नहीं करें. सीबीआई ने एक निजी
कंपनी को 50 करोड़ रूपये से अधिक के सरकारी ठेके दिलाने में कथित रूप से अनुचित
फायदा पहुंचाने के मामले में चार जुलाई को कुमार और चार अन्य को गिरफ्तार किया था.
सीबीआई ने कुमार के अलावा केजरीवाल कार्यालय के पूर्व उपसचिव तरूण शर्मा, कुमार के कथित करीबी सहयोगी अशोक कुमार, एक पीएसयू के प्रबंध निदेशक आरएस कौशिक
को गिरफ्तार किया था. इस मामले में कौशिक के पूर्ववर्ती और सरकारी उपक्रम ‘इंटेलीजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम्स
इंडिया लिमि टेड’ के
पूर्व प्रबंध निदेशक जीके नंदा,
निजी फर्म ‘एंडिएवर्स
सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड’ के
मालिक दिनेश कुमार गुप्ता और इसके सह मालिक संदीप कुमार को भी गिरफ्तार किया गया
है. गुप्ता, शर्मा, अशोक कुमार और कौशिक ने भी अदालत में
जमानत याचिकाएं दायर की हैं. सीबीआई ने पिछले साल दिसंबर में कुमार तथा अन्य के
खिलाफ एक मामला दर्ज किया था.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment Blogger Disqus