नयी दिल्ली --- सूचना और
प्रसारण मंत्रालय
ने गणतंत्र दिवस
समारोह के एक हिस्से
के रूप में अपने
सोशल मीडिया मंचों
पर आयोजित प्रतियोगिता
के विजेताओं की
घोषणा की है। ये
प्रतियोगिताएं
सूचना और प्रसारण
मंत्रालय के फेसबुक
(www.facebook.com/inbministry) और ट्वीटर @MIB_India तथा विशेष
रूप से डिजाइन
वेबपेज (http://www.graffiti.inbministry.in) मंचों पर
आयोजित की गई थीं,
जिनमें प्रतिभागियों
से सरकार के विभिन्न
प्रमुख कार्यक्रमों
के बारे में भित्ती
चित्रण (ग्रफीटी)
आमंत्रित किये
गये थे।
ये प्रतियोगिता
01 जनवरी से 14 जनवरी तक खुली रही। सूचना
और प्रसारण मंत्रालय
द्वारा गठित जूरी
ने 09 विजेताओं का
चयन किया, जिन्हें
नई दिल्ली में
गणतंत्र दिवस परेड
देखने के लिए आमंत्रित
किया गया है। इन
विजेताओं के यात्रा
और ठहरने आदि का
प्रबंध मंत्रालय
द्वारा प्रायोजित
किया जा रहा है।
भित्ती
चित्रण दीवार के
लिए मुख्य शीर्षक
‘स्टार्ट
आप इंडिया, स्टेंड
अप इंडिया’, ‘डिजिटल
सशक्तता’, ‘युवा
भारत के उद्यमी’, ‘कौशल
भारत’, ‘सशक्त भारत’, ‘मेक
इन इंडिया’, ‘सभी
को वित्तीय सुरक्षा’ और ‘सभी को आवास’ थे। सभी शीर्षकों
पर 419 प्रविष्टियां
प्राप्त हुईं।
भित्ती चित्रण
प्रतियोगिता में
पहला पुरस्कार
श्री नरेन्द्र
कुमार सिंह को
उनके कार्य ‘सभी
के लिए आवास’ पर प्रदान
किया गया।
नरेन्द्र कुमार
सिंह ने बया पक्षियों
(वीवर बर्ल्ड)
के घोंसले के रूपक
के विचार का सुन्दरता
से उपयोग किया
है, जिसे जूरी ने
बहुत पसंद किया।
दूसरा पुरस्कार नरेन्द्र
बोरलेपवार को उनके
कार्य ‘स्किल इंडिया’ के बारे में
प्रदान किया गया,
जिसमें उन्होंने
आर्थिक ग्राफ में
महत्वपूर्ण सुधार
को बढ़ावा देने
के लिए शिक्षा
और व्यावसायिक
प्रशिक्षण के सुंदर
विलय का उपयोग
किया। तीसरा पुरस्कार
‘मेक
इंन इंडिया’ में अपने
उत्कृष्ट कार्य
के लिए विमल
कुमार को प्रदान
किया गया। उन्होंने
निर्माण स्थलों
पर मचानों के रूप
में सीढि़यों का
अच्छा प्रयोग
किया है।
ट्वीटर
प्रतियोगिता में
तीन हैस्टैग्स
में #VisionofTeamIndia,
#MyIdeaofIndia and #RDayNotJustaHoliday पर
नेटिजन्स प्रतिक्रियाएं
आमंत्रित की गई
थीं। मंत्रालय
को कुल 888 ट्वीट्स
प्राप्त हुए।
इस प्रतियोगिता
में श्रीभईयाजी
जोशी को @Igjganesh
–“#MyIdeaofIndia के लिए प्रत्येक
मुख के लिए खाना,
प्रत्येक लड़की
के लिए जिंदगी
और प्रत्येक सर
के लिए एक छत और
प्रत्येक पैर
के लिए सड़क शीर्षक
पर मिला है। उपभोगकर्ता
ने बहुत सरल शब्दों
में देश में बुनियादी
जरूरतों के बारे
में अभिव्यक्ति
दी है।
एन
विनायक @vinumon2016 “#VisionofTeamIndia केन्द्र और
राज्य ‘एक के लिए
सब’ और
‘सभी
के लिए एक’ की भावना में
राष्ट्र निर्माण
के महान कार्य
में मिलकर काम
कर रहे हैं। उपभोगकर्ता
ने सहकारी संघवाद
के बारे में ध्यान
आकर्षित किया है।
नीर
जोय @ neerjanni2000 - #RDayNotJustaHoliday उपभोगकर्ता
ने उन स्वतंत्रता
सेनानियों के बलिदान
और कष्टों पर
प्रकाश डाला है,
जिनके कारण देश
आजाद हुआ और संविधान
तैयार किया गया।
फेसबुक
पर पोस्टर बनाने
की प्रतियोगिता
में प्रतिभागियों
से तीन शीर्षकों
‘एलपीजी
सब्सिडी छोड़ दो’, ‘प्रति
बूंद अधिक फसल’ और ‘बालिका बचाओ’ पर पोस्टर
भेजने का आमंत्रण
दिया गया था। मंत्रालय
को 432 पोस्टर प्राप्त
हुए। जूरी ने श्री
ए. प्राग चिटनिस
को ‘बालिका बचाओ’ शीर्षक पर,
सुधीर कुमार
को उनके शीर्षक
‘प्रति
बूंद अधिक फसल’ पर और अनुनय आरको को
उनकी पेंटिंग ‘इंडिया’ शीर्षक पर
क्रमश: प्रथम, द्वितीय
और तृतीय पुरस्कार
दिए गए।
Post a Comment Blogger Disqus